बोकारो, मई 20 -- बोकारो। बोकारो शहर के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के आदर्श को-ऑपरेटिव में चोर गिरोह ने दो घरों को निशाना बनाया। इस वारदात से पूरे मुहल्ले में दहशत का माहौल है। चोर गिरोह सबसे पहले हाइड्रोलिक कटर से प्लॉट संख्या 65 के खिड़की का रड काटकर अंदर घुसे। कमरे में सो रहे लोगों को बाहर से बंद कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। अलमारी खोलकर कीमती कपड़े साथ ले गए। इसके बाद प्लाट संख्या 66 के खिड़की को कटर से कटना शुरू किया। जिसकी आवाज सुनकर गृहस्वामीनी रंजू देवी की नींद खुल गई। उन्होंने बेटे पुतोह को जगाते हुए, ऊपर के तल्ले में मौजूद रिश्तेदार को जगाया। खिड़की के पास पहुंचे तो दो नकाबपोश रड काट रहे थे। शोर मचाने पर चोर पत्थर मारने का इशारा कर फरार हो गए। चोर गिरोह कुल सात की संख्या में मौजूद थे। 112 डायल पर फोन कर पुलिस को सूचना दी गई। लगभग ए...