आदित्यपुर, सितम्बर 13 -- चांडिल, संवाददाता। ग्रामीणों के आंदोलन के फलस्वरूप आखिरकार अंग्रेजी शराब दुकान को चांडिल डैम रोड स्थित आदर्श कॉलोनी मोड़ से एक किलोमीटर दूर चांडिल चौक बाजार के पास स्थानांतरित कर दिया गया। चौका बाजार के पास शुक्रवार से शराब दुकान खुल भी गयी तथा शराब की बिक्री भी हुई। उत्पाद विभाग के एसआई अखिलेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर शराब दुकान को स्थानांतरण किया गया है। इधर, आदर्श कॉलोनी मोड़ से शराब दुकान हटने पर ग्रामीणों में खुशी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...