गिरडीह, अगस्त 8 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। आदर्श महाविद्यालय, राजधनवार में 23 व 24 अगस्त को दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन नवोन्मेषी क्षेत्रों में गणितीय एवं सांख्यिकीय मॉडलिंग का आयोजन होने जा रहा है। उक्त जानकारी इस सम्मेलन के संयोजक आदर्श कॉलेज राजधनवार के प्राचार्य प्रो डॉ बिमल कुमार मिश्र ने दी। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस बहुप्रतीक्षित शैक्षणिक आयोजन में भारत और विदेशों से लगभग 300 प्रतिभागी भाग लेंगे, जिनमें गणित, सांख्यिकी, कंप्यूटर विज्ञान, साइबर सुरक्षा, पर्यावरणीय विज्ञान और स्वास्थ्य विज्ञान के क्षेत्र में कार्यरत वैज्ञानिक, शोधकर्ता, शिक्षक और उद्योग विशेषज्ञ शामिल होंगे। यह सम्मेलन झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग तथा संयुक्त राष्ट्र के रिसर्च विंग से सम्बद्ध कोंनिफेल रिसर्च संस्था द्वारा प्रायोजित है...