गिरडीह, मई 15 -- राजधनवार। आदर्श कॉलेज राजधनवार में बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर पर परिचर्चा आयोजित की गई। परिचर्चा में प्राचार्य प्रो डॉ बिमल कुमार मिश्र ने कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकवादियों एवं आतंक को पनाह देनेवाले को करारा जवाब दिया है। 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या के विरोध में भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था। भारत ने पाकिस्तान में लश्कर ए तैयबा जैसे आतंकवादी संगठनों के कैंपों को ध्वस्त किया। भारत ने मिलिट्री एक्शन के साथ कई स्ट्रैटेजिक एक्शन लिए जैसे सस्पेंशन ऑफ इंडस वाटर ट्रीटी, कैंसिलेशन ऑफ पाकिस्तानी वीजा समेत कई कूटनीतिक फैसले लिए गए। ऑपरेशन सिंदूर पर डॉ कन्हैया प्रसाद राय, डॉ मधुलिका, डॉ अनिल वर्णवाल, युगल किशोर राय, लायंस क्लब के सदस्य शिवनंदन साहू ने अ...