फिरोजाबाद, मार्च 8 -- शिकोहाबाद के आदर्श कृष्ण इंटर कॉलेज के पूर्व प्रबंधक पर न्यायालय के आदेश पर धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें विद्यालय के धन का दुरुपयोग का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। राहुल यादव पुत्र अभिलाष यादव निवासी डाहिनी ने एके इंटर कॉलेज के पूर्व प्रबंधक राकेश यादव निवासी सुभाष तिराहा के पास पर आरोप लगाया कि उन्होंने विद्यालय में प्रबंधक रहते हुए लाखों का गबन किया है। शिकायतकर्ता ने जिला विद्यालय निरीक्षक को 23 नवम्बर 2022 में शिकायत की थी। आरोप है कि प्रबंधक कूट रचित दस्तावेज तैयार करके फर्जी तरीके से एके इंटर कॉलेज के प्रबंधक बन गए। पद पर रहते हुए काफी अनियमितताएं कर रहे थे। आरोप है कि प्रबंधक के चुनाव के सम्बन्ध में तत्कालीन डीआईओएस बाल मुकन्द प्रसाद ने 15 मई 2021 को एक पत्र इस ...