काशीपुर, जून 20 -- जसपुर। संवाददाता। कॉर्बेट राउंड टेबल लेडीज़ सर्कल ने आदर्श किसान इंका बहेड़ी में 6 कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया। विद्यालय प्रबंधन समिति, प्रधानाचार्य को नवनिर्मित कक्षों की चाबी सौंपकर संस्था के कार्य एवं उददेश्यों के बारे में बताया । शुक्रवार को ग्राम बहेड़ी स्थित इंटर कॉलेज में पहुंचे। कॉर्बेट राउंड टेबल 372, कॉर्बेट लेडीज़ सर्कल 211 के राष्ट्रीय अध्यक्ष ट्र. चैतन्य देव सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीषा तुलस्यान, एरिया चेयरमैन ट्र. रोहन मदोक,एरिया चेयरपर्सन अपर्णा अग्रवाल समेत 25 युवा दम्पतियों के समूह की मौजूदगी में पेड़ लगाए गए। छह कक्षा कक्षों का लोर्कापण किया गया। कक्षों का निर्माण फ्रीडम थ्रू एजुकेशन परियोजना के तहत पी एंड जी एवं अनेक दानदाताओं के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में दानदाता सिद्धार्थ पेपर मिल, सहोता पे...