रांची, सितम्बर 26 -- रांची। तिरिल स्थित आदर्श किड्स स्कूल में शुक्रवार को नवरात्रि और डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया। छात्राओं ने नवदुर्गा का रूप धारण कर मंच पर दुर्गोत्सव का महत्व दर्शाया। इसी बीच, अन्य छात्र-छात्राओं ने डांडिया और गरबा नृत्य का भी आनंद लिया। विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने आयोजन को और भी आकर्षक बना दिया। कार्यक्रम का समापन रावण के पुतले के दहन के साथ किया गया। वाइस प्रिंसिपल मनीष मिशाल ने कहा कि विद्यालय की पहली प्राथमिकता बच्चों की सुरक्षा और सही शिक्षा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...