फरीदाबाद, जून 27 -- फरीदाबाद। कजाकिस्तान में होने वाली एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में फरीदाबाद के शूटर आदर्श सिंह का चयन हुआ है। वह 25 मीटर रैपिड फायर और स्टैंडर्ड फायर पिस्टल इवेंट में हिस्सा लेंगे। इसके परिवार में खुशी का माहौल है।इनके पिता हरेंद्र सिंह ने आदर्श को चयन के लिए बधाई और प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं। आईपी कॉलोनी सेक्टर-30 में रहने वाले आदर्श दिल्ली स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में अभ्यास करते हैं। इन्होंने वर्ष 2022 में हुए एशियन गेम्स में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीता था। आदर्श सिंह पिछले वर्ष दिल्ली में संपन्न हुई नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया था। आदर्श अब तक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में 60 से अधिक पदक जीत चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...