बगहा, नवम्बर 7 -- बेतिया। आदर्श परियोजना कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मच्छरगावा में शुक्रवार को सभी शिक्षक एवं छात्राओं ने एक साथ राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम्' का सामूहिक गायन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुनीन्द्र कुमार झा ने की। शिक्षक राज कुमार पाण्डेय ने छात्राओं को 'वंदे मातरम्' के इतिहास एवं उसके राष्ट्रीय महत्व की जानकारी दी।वंदे मातरम्' केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह हमारी मातृभूमि के प्रति श्रद्धा, समर्पण और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस गीत के माध्यम से हमें यह संदेश मिलता है कि देश के प्रति प्रेम, अनुशासन और सामाजिक सद्भाव हमारी सबसे बड़ी ताकत है। इस अवसर पर पुष्पा क्लेमेंट, लक्ष्मण कुमार, रवीश कुमार तथा संदीप कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए देशभक्ति एवं राष्ट्रीय एकता की भावना को अपनाने ...