हापुड़, सितम्बर 6 -- शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को गढ़ नगर के आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पांच सितंबर को अवकाश रहने के कारण विद्यालय में यह आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक शकुंतला त्यागी ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज की सबसे मजबूत नींव हैं, जो बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी प्रदान करते हैं। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे अपने शिक्षकों का सदैव आदर करें और उनकी दी हुई सीख को जीवन में अपनाएं। प्रधानाचार्या डॉ. राजुल सिंह ने अपने संबोधन में शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा क...