नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- हर लड़की शादी से पहले मायके में पूरी आजादी के साथ अपनी जिंदगी जीती है और मजे से रहती है। लेकिन शादी के बाद ससुराल में उसे कई जगहों पर खुद को बांधना पड़ता है और सभी के हिसाब से चलना पड़ता है। शादी के बाद कई लड़कियों को ससुराल में एडजस्ट करने में समय लगता है और अच्छी बहू बनने का प्रेशर भी होता है। हालांकि, ऐसा जरूरी नहीं है कि आप दूसरों के लिए अच्छा बनने के चक्कर में खुद को भुला दें। लेकिन खुद की मन की शांति के लिए आप ससुराल वालों के साथ कुछ तरीकों से तालमेल बेहतर कर सकती हैं। इन तरीकों को अपनाकर आप सास-ससुर के नजर में अच्छी बहू बनेंगी और आपका मन भी खुश रहेगा। रिलेशनशिप कोच विशाल भारद्वाज ने कुछ चीजें बताई है, जो हर लड़की को ससुराल में ध्यान रखनी चाहिए। - सम्मान दें- सास-ससुर को माता-पिता की तरह समझें। फर्क इतना है क...