रामगढ़, मई 6 -- केदला, निज प्रतिनिधि। आदर्श उच्च विद्यालय लइयो में सोमवार को शासी निकाय की एक बैठक मांडू विधायक निर्मल उर्फ तिवारी महतो की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त 88 प्रतिशत अनुदान राशि में से 15 प्रतिशत विद्यालय विकास फंड में रखकर शेष राशि शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों में उनके योगयता अनुसार वितरण करने का निर्णय लिया गया। वहीं विद्यालय में इतिहास के रिक्त पड़े पद पर साक्षात्कार के माध्यम से योगेश कुमार रवि का चयन किया गया है। मौके पर विधायक ने कहा कि बहुत जल्द विद्यालय में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था कराई जाएगी। ताकि विद्यालय के बच्चों को पढ़ाई में सहयोग मिले और वे विद्यालय के साथ साथ क्षेत्र का नाम रौशन कर सकें। मौके पर लइयो उतरी पंचायत के मुखिया मदन महतो, जनता उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामलाल र...