रामगढ़, मई 28 -- केदला, निज प्रतिनिधि। झारखंड मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा सत्र 2024-25 में आदर्श उच्च विद्यालय लइयो के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। विद्यालय से कुल 257 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें प्रथम श्रेणी में 135, द्वितीय श्रेणी में 88 और तृतीय श्रेणी में 07 बच्चों ने सफलता हासिल किया है। पुनित कुमार पिता रोहनलाल महतो ने 89.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है। वहीं स्वीटी कुमारी पिता राजेश साव ने 88.6 प्रतिशत अंकर लाकर दूसरे और इशिका कुमारी पिता अमित रजवार ने 86 प्रतिशित अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस सफलता पर विद्यालय के सभी बच्चों को विद्यालय प्रबंधन समिति और प्रधानाध्यापक जगरनाथ महतो ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है।

हिंदी ...