रांची, मई 16 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। वित्तरहित संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर आदर्श उच्च विद्यालय मैक्लुस्कीगंज के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी शुक्रवार को एक दिवसीय हड़ताल पर रहे। हड़ताल के कारण स्कूल में पठन- पाठन पूरी तरह ठप रहा। शिक्षकों ने बताया कि सरकार से वित्त रहित विद्यालयों का अधिग्रहण करने, शिक्षकों को वेतनमान देने एवं राज्यकर्मी का दर्जा देने जैसी मांगों को लेकर हड़ताल और प्रदर्शन किया। हड़ताल में विद्यालय के शिक्षक और कर्मियों ने मिलकर अपनी एकजुटता दिखाई और सरकार से जल्द मांगों पर निर्णय लेने की अपील की। आंदोलनकारी शिक्षकों का कहना था कि वर्षों से सेवा देने के बावजूद उन्हें न तो उचित वेतन मिलता है और न ही कोई सुरक्षा। यह हड़ताल राज्यव्यापी आंदोलन का हिस्सा है, जो वित्त रहित शिक्षकों के भविष्य को सुरक्षित करने के उद्द...