रांची, अप्रैल 27 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। हर्षित हॉस्पिटल एवं चित्रेश फाउंडेशन रांची के संयुक्त तत्वावधान में आदर्श उच्च विद्यालय, मैकलुस्कीगंज में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रांची के ख्यातिप्राप्त वरिष्ठ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। वहीं वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव तथा हड्डी, नस एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु ने 95 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और परामर्श दिया। शिविर में बीएमडी 46, अर्थों 31 और स्त्री एवं प्रसूति रोग से संबंधित 18 मरीजों की जांच कर परामर्श दिया गया। साथ ही जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। शिविर में कैंसर जांच तथा रक्त जांच की विशेष सुविधा भी उपलब्ध कराई गई, जिसका बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने लाभ उठाया।इस अवसर पर वि...