रांची, अप्रैल 8 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। आदर्श विद्यालय शांति नगर खलारी में मंगलवार को नए सत्र 2025-26 का शुभारंभ किया गया। सभी नए और पुराने अध्यनरत छात्र-छात्राओं का विद्यालय प्रबंधन द्वारा स्वागत किया गया। यह नया सत्र 2025 -26 का विद्यालय द्वारा मोटो दिया गया कि जितना पढ़ोगे उतना सीखोगे और उतना ही आगे बढ़ोगे। नए सत्र में नई शिक्षा नीति के अनुसार कुछ पढ़ाई में बदलाव भी किया जाएगा, जिससे छात्र-छात्राओं के भविष्य निर्माण में सहयोग मिलेगा। नर्सरी के बच्चों को डिजिटल क्लासेस की व्यवस्था की जाएगी, पहले से थी और बेहतर की जाएगी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर ऑस्कर टोप्पो ने छात्र- छात्राओं के साथ शिक्षक- शिक्षिकाओं का भी स्वागत किया और विद्यालय के विकास एवं छात्र-छात्राओं का विकास के लिए सहभागिता और समन्वय नीति के साथ नई शिक्षा नीति के आधार...