रांची, मई 28 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। आदर्श उच्च विद्यालय पांचा का झारखंड बोर्ड मैट्रिक का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। इस वर्ष स्कूल से 179 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। सभी बच्चों को सफलता हासिल हुई। स्कूल की छात्रा अर्चना कुमारी ने 84.21 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल की टॉपर बनी। साहिद अंसारी को 81.3 प्रतिशत शादाब राज को 79.8 प्रतिशत और कलावती कुमारी को 77 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ। स्कूल के परीक्षा परिणाम के संबंध में स्कूल के डायरेक्टर प्रकाश कुमार चौधरी ने बताया कि स्कूल का परीक्षा परिणाम बेहतर है। आने वाले समय में स्कूल का परीक्षा परिणाम और बेहतर हो उसके लिए काम किया जाएगा। इस परिणाम का श्रेय छात्रों की मेहनत और शिक्षकों द्वारा दी गई शिक्षा को देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...