अयोध्या, जुलाई 18 -- अयोध्या, संवाददाता। राजकीय इंटर कॉलेज के तत्वावधान डॉ. भीमराव आंबेडकर राज्य विद्यालय क्रीडा संस्थान स्टेडियम मकबरा में आयोजित जनपदीय विद्यालयी तैराकी प्रतियोगिता के बालक वर्ग आदर्श इंटर कालेज के तैराक मानस सिंह, साहिल निषाद प्रिंस निषाद ने व्यक्तिगत खिताब अपने नाम किया। बालिका वर्ग में राजकीय बालिका कॉलेज की वैष्णवी सिंह ने अंडर 17 आयु वर्ग में और जूनियर हाईस्कूल कैंट की मुस्कान यादव ने व्यक्तिगत खिताब अपने नाम किया। मंडलीय क्रीड़ा समिति के सचिव धर्मेन्द्र सिंह ने बताया प्रतियोगिता के अंतर्गत 50 मीटर फ्री स्टाइल 19 वर्ष बालक वर्ग में प्रिंस कुमार आदर्श इंटर कॉलेज प्रथम अश्वनी निषाद फार्ब्स इंटर कॉलेज द्वित्तीय अभिषेक निषाद तृतीय रहे। 100 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा में प्रिंस कुमार आदर्श प्रथम अश्वनी निशा द्वितीय अभिषेक ...