जहानाबाद, अक्टूबर 31 -- जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। शहर के राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में चल रहे माइक्रो आब्जर्वर की ट्रेनिंग का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय द्वारा निरीक्षण किया गया। मतदाता कार्य में संग्लन कर्मियों का दूसरे चरण प्रशिक्षण 30 अक्टूबर से प्रारंभ है जो 3 नवंबर तक चलेगा। निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण कक्ष में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं से ईवीएम एवं वीवी पैट से संबंधित जानकारी प्राप्त की। साथ ही हैंड्स ओन ट्रेनिंग का भी निरीक्षण किया गया। आदर्श आचार सहिता का अक्षर: अनुपालन कराने तथा मतदान को निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी मास्टर ट्रैनरों को निर्देश दिया कि जिस भी कर्मी को परेशानी हो र...