औरंगाबाद, अक्टूबर 7 -- औरंगाबाद कलेक्ट्रेट के सभागार में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा को लेकर सोमवार को एक बैठक आयोजित की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं एसपी अंबरीष राहुल की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। निर्वाचन कार्यों की समुचित तैयारी एवं आदर्श आचार संहिता लागू होने की स्थिति में किए जाने वाले आवश्यक कार्यों के संबंध में सभी पदाधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। सभी बीडीओ, नगर निकाय पदाधिकारियों, सीओ एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिले के अंतर्गत सभी सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों से संबंधित होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, फ्लेक्स तथा अन्य प्रचार सामग्रियों को तत्काल हटवा दिया जाए। किसी भी सार्वजनिक...