पूर्णिया, नवम्बर 18 -- पूर्णिया,हिन्दुस्तान संवाददाता।विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद आदर्श आचार संहिता आधिकारिक रूप से समाप्त हो गई है, जिसके साथ ही जिले में विकास कार्यों की रफ्तार एक बार फिर अब रफ्तार पकड़ने वाली है। लंबे समय तक रुके सरकारी कार्य अब पटरी पर लौटने लगे हैं। विभागीय कार्यालयों में जहां पहले सन्नाटा और सीमित गतिविधियां दिखती थीं, वहीं सोमवार सुबह से ही आम नागरिकों की आवाजाही बढ़ने लगी। लोग अपनी-अपनी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों का रुख कर रहे हैं। सड़क, पेयजल, बिजली, राजस्व, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और विभिन्न प्रमाण पत्रों से जुड़े लंबित कार्यों के निपटारे के लिए बड़ी संख्या में नागरिक दफ्तरों में पहुंचे और अधिकारियों से गुहार लगाई। चुनाव अवधि के दौरान अधिकांश कामकाज ठप पड़ गया था, जिससे आम जनता को बड़ी परेशा...