जहानाबाद, अक्टूबर 7 -- प्रशासन द्वारा दूसरे दिन चलाया गया अभियान -सार्वजनिक स्थलों पर लगे पोस्टर को हटाने का निर्देश अरवल, निज संवाददाता। जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने बैनर पोस्टर हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। जिले के पदाधिकारी अपनी टीम के साथ प्रमुख चौक- चौराहे एवं सड़क पर लगे बैनर पोस्टर उखाड़ने में जुट गए हैं। चुनाव आयोग के दिए गए निर्देश के आलोक में सभी राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर एवं बड़े-बड़े बैनर को हटाया जाना है। अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद बैनर पोस्टर को हटा लिया गया है। साथ ही सड़क किनारे जितने भी बैनर पोस्टर लगे हुए थे उसको भी उखाड़ दिया गया है ताकि कहीं पर किसी प्रकार का आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सभी राजनीतिक दलों से अनु...