बेगुसराय, अक्टूबर 8 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। आगामी 6 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट है। विगत 6 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागु होते ही प्रशासन सजग हो गया है। थाना क्षेत्र के सीमावृति इलाकों में बेरीकैटिंग कर चौकसी बढ़ा दी गईं है। चुनाव सम्पन्न कराने बाहर से आए सीमा सुरक्षा बल के एक कम्पनी से अधिक जवानों की ड्यूटी इन स्थलों पर शिफ्ट के हिसाब से लगा दी गईं है। वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि सीमावर्ती समस्तीपुर जिला से सटे सागी जीरो माइल चौक एवं फफौत पुल चौक, चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के सीमा वर्ती मेघौल धर्मगाछी चौक, मलमल्ला कुम्भी सीमा वर्ती चौक, छौड़ाही थाना क्षेत्र के सीमा वर्ती चलकी चौक तथा दौलतपुर पेट्रोल पम्प चौक पर बेरीकेटिंग कर सघन वाह...