सीवान, अक्टूबर 8 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। सोमवार की शाम आदर्श आचार संहिता लगते ही स्थानीय प्रशासन अलर्ट हो गया है। जहां विभिन्न दलों के जहां तहां लगे पोस्टर बैनर को स्थानीय प्रशासन द्वारा हटवाने का कार्य शुरू कर दिया गया। इस दौरान बीडीओ आनंद प्रकाश सिंह सीओ उदयन सिंह द्वारा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जाकर सभी दलों से संबंधित लगे पोस्टर बैनर को हटाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू होने की बात कहते हुए कहा गया कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाई की जाएगी। बता दें की हसनपुर प्रखंड में 109 दरौंदा विधानसभा के 86 मतदान केंद्र तथा 108 रघुनाथपुर विधानसभा के 50 मतदान केंद्र पर आगामी 6 नवंबर को मतदान होना तय है। जिसके लिए पूर्व से ही सेक्टर पदाधिकारी को नियुक्त किया गया है।यहां सभ...