बेगुसराय, अक्टूबर 7 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चूका है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार की संध्या चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर दी गईं है। इसके साथ ही आदर्श अचार संहिता लागु कर दिया गया है। चुनावी कार्यक्रम की घोषणा के अनुसार आगामी 6 नवंबर को बेगूसराय जिला में चुनाव कराया जाएगा। इस कड़ी में चेरियाबरियारपुर विधानसभा का चुनाव भी इसी दिन सम्पन्न होगा। विधानसभा चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा होते ही क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गरमानें लगा है। क्षेत्र के चौक चौराहों पर विभिन्न राजनीतिक दलों के संभावित प्रत्यासियों के नामों पर चर्चा शुरू हो गईं है। लोग संभावित प्रत्यासियों के क्रियाकलापों का विश्लेषण करने लगे हैं। चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन से राजद के उम्मीदवार होने की बात तय बताई जा रही है। यहा...