सीवान, अक्टूबर 9 -- भगवानपुरहाट, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को आदर्श आचार संहिता लगते हीं स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो गया है। विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा प्रखंड क्षेत्र में जहां - तहां लगाए गए बैनर - पोस्टर को हटवाने का काम शुरू कर दिया गया है। सीओ धीरज कुमार पांडेय द्वारा मंगलवार से हीं क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जाकर विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा लगाए गए के पोस्टर बैनर को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। सीओ ने बताया कि इस काम में चौकीदार राजस्व कर्मचारी एवं पंचायत सचिवों को लगाया गया है। सभी कर्मियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में लगे विभिन्न राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर हटाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार आदर्श संहिता लगने के 72 घंटे के भीतर क्षेत्र में सभी जगह से बैनर पोस्टर हटाने का काम चल रहा है...