भागलपुर, अगस्त 27 -- भागलपुर। 10 साल पहले के आदर्श आचार संहिता मामले में कहलगांव के वर्तमान विधायक पवन कुमार यादव को कोर्ट ने आरोप सिद्ध नहीं होने पर बरी कर दिया है। मंगलवार को एमपी-एमएलए के विशेष जज की अदालत ने उन्हें बरी किया। वर्ष 2015 में सेक्टर पदाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह के बयान पर कहलगांव थाना में केस दर्ज कराया गया था। दीवार पर पोस्टर लगाने को लेकर केस दर्ज किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...