कटिहार, अक्टूबर 8 -- फलका, एक संवाददाता जिले में आगामी 11 नवंबर को दूसरे चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के कारण प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिसको लेकर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी के निर्देश पर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र चंदवा और लाली सिंघिया में चेक पोस्ट बनाया गया है। उक्त दोनों चेक पोस्ट पर स्थानीय पुलिस एवं सीमा सुरक्षा बल के सहयोग से सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान इस होकर गुजरने वाले हर छोटे-बड़े वाहनों को जांच किया जा रहा है। वाहन जांच अभियान का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष रवि कुमार राय ने बताया कि चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस पदाधिकारी व बल को विशेष सतर्क रहने को कहा गया है। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि चेक पोस्ट पर लापरवाही और कोताही किसी भी हाल मे...