कटिहार, अक्टूबर 7 -- समेली,एक संवाददाता विधानसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने को लेकर प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे। बैठक मे बीडीओ ने आदर्श आचार संहिता से संबंधित निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए सभी विभागों को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी सरकारी कार्यालय, विद्यालय, अस्पताल, पंचायत भवन या सार्वजनिक स्थल पर लगे होर्डिंग, पोस्टर, बैनर, बोर्ड या प्रचार सामग्री को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। बीडीओ ने निर्देश दिया कि सभी सरकारी संस्थानों में लगे प्रचार प्रसार के बोर्ड 24 घंटे के अंदर हटाए जाएं। वहीं सार्वजनिक स्थलों से 72 घंटे के भीतर सभी बैनर-पोस्टर एवं राजनी...