शामली, मार्च 16 -- लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लगते ही प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया। नगर पालिका कर्मचारियों ने पूरे शहर से राजनीतिक दलों के होर्डिंग बैनर और अन्य प्रचार सामग्री को हटवाया। ईओ नगर पालिका रामेन्द्र सिंह और कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री ने शहरभर का भ्रमण कर होर्डिंग को उतरवाया है। शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 की आदर्श आचार संहिता लगने के बाद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रामेन्द्र ने होर्डिंग-बैनर आदि उतारने के लिए वार्डवार कर्मचारियों की टीमें गठित की। दोपहर तीन बजे के बाद ईओ रामेन्द्र सिंह ने कोतवाली पुलिस को साथ लेकर जिलेभर के शहरभर से होर्डिंग उतारे। सबसे अधिक होर्डिंग वर्मा मार्केट तिराहा, सुभाष चौक, गुरुद्वारा तिराहा, विजय चौक, अजंता चौक, कैराना रोड, झिझाना रोड और बुढ़ाना रोड पर लगे थे। साथ ही जगह-जगह बैनर और पोस...