भभुआ, अक्टूबर 30 -- पार्टी व चुनाव कार्यालय के अलावा अन्य जगहों पर नहीं दिख रहे बैनर या होर्डिंग्स अब चुनाव आयोग के प्रेक्षक भी राजनीतिक दलों के वाहनों का करने लगे हैं निरीक्षण आचार संहिता लागू होने के बाद निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन से कराया है अवगत नियमों की अनदेखी या उल्लंघन करने पर केस होने का प्रत्याशियों को सता रहा डर (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर में 11 नवंबर को मतदान होगा। अधिसूचना जारी होने के बाद से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। तब पोस्टर-बैनर, होर्डिग्स को हटवा लिया गया था। अब प्रचार का दौर शुरू हुआ है। इस दौरान आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर चुनाव अभिकर्ता, समर्थक और कार्यकर्ता फूंक-फूंककर कदम बढ़ा रहे हैं। प्रचार के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन न हो, इसको लेकर प्रत्याशी लगातार कार्यकर्ताओं को सावध...