बक्सर, अक्टूबर 11 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। भाजपा का झंडा लगी बलिया निवासी शख्स की कार जब्त कर ली गई। उसके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला भी दर्ज किया गया है। सदर सीओ राहुल कुमार के मुताबिक बीते शुक्रवार को शहर के ज्योति चौक पर भाजपा का झंडा लगी एक कार नजर आई। रोककर जांच-पड़ताल की गई तो झंडा लगाने संबंधी अनुमति पत्र नहीं दिखाया गया। इस मामले में कार चला रहे विमलेश वर्मा के खिलाफ टाउन थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। कार के मालिक विमलेश बलिया जिले के सुखपुरा थाना के कुम्हैला गांव निवासी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...