सीवान, अक्टूबर 15 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने विभिन्न कोषांगों के नोडल व वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक मंगलवार को की। डीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष वकह शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। डीएम ने कहा कि सीवान जिले के सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 6 नवंबर को होना है। इसके लिए सभी अधिकारी टीमवर्क व आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। साथ ही आयोग के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। प्रेक्षक कोषांग के नोडल पदाधिकारी को प्रेक्षक के आवासन, दूरभाष कंप्यूटर आदि व अन्य सभी संबंधित आवश्यक तैयारी को पूरा कर लेने का निर्देश दिया। विधि व्यवस्था कोषांग के प्रभारी को सेक्टर व जोनल के लि...