जहानाबाद, नवम्बर 5 -- अरवल, निज संवाददाता। अरवल विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में बुधवार को दो प्रत्याशियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। सदर अंचल अधिकारी विजया कुमारी के द्वारा भाजपा प्रत्याशी मनोज शर्मा एवं जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी अरुण यादव पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। दोनों प्रत्याशी के द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाया गया है। सदर थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सदर अंचल अधिकारी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है। लिखित आवेदन में भाजपा प्रत्याशी मनोज शर्मा पर बिना परमिशन के बैनर पोस्टर लगाने एवं जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी अरुण कुमार के द्वारा बिना परमिशन के रोड शो करने का आरोप लगाया गया है। सदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों प्रत...