सीवान, नवम्बर 10 -- महाराजगंज, एक संवाददाता। अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व अधिकारी मो.रशीद हसन में महाराजगंज थाना में आवेदन देकर जदयू प्रत्याशी हेमनरायण साह पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपने दिए आवेदन में कहा है कि आसन्न बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के एफ़एसटी महाराजगंज के रूप में कार्य कर रहा हूं। अनुमंडल पदाधिकारी के ज्ञापन संख्या 148 दिनांक 6 नवंबर के पत्र के आलोक में थाने में प्राथमिकी दर्ज करनी है। पत्र के अनुसार सोशल मीडिया पर लिंक और क्लिप से पता चलता है कि 112 महाराजगंज से जदयू प्रत्याशी हेमनरायण साह साइलेंस पीरियड में भी प्रचार- प्रसार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...