नवादा, नवम्बर 2 -- हिसुआ, निज संवाददाता। पर्यावरण संरक्षण को समर्पित हिसुआ का प्रसिद्ध तमसा महोत्सव इस बार राजकीय समारोह के रूप में नहीं मनाया जा सका। हालांकि संस्थापक सदस्यों ने परम्परा को जीवित रखा और पूर्व की तरह इस बार भी तमसा महोत्सव अपने स्तर से मनाया। ओंकार शर्मा की अध्यक्षता और जीतेन्द्र राज आर्यन के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में ज्ञान भारती हिसुआ, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल, सरस्वती नेशनल स्कूल सहित कई अन्य विद्यालय के छात्राओं नें नदी एवं जलवायु संरक्षण के प्रति आकर्षक रंगोली बनाई। उसके बाद कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। महोत्सव का मुख्य आकर्षण स्थानीय कलाकार डॉ शैलेन्द्र कुमार प्रसून्न एवं देवेंद्र विश्वकर्मा द्वारा नदी की रेत पर ऊकेरी गई सैंड आर्ट रहा, जो लोगों को नदी एवं पर्यावरण के प्रति प्रेरित कर...