मधुबनी, अक्टूबर 25 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी के अनुमंडल कार्यालय स्थित आईबी के सभागार में प्रेक्षक के. के. सुदामा राव (खरटाडे कालीचरण सुदामा राव) ने बेनीपट्टी विधानसभा के प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ शुक्रवार की संध्या बैठक की। उन्होने सभी प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों को कहा कि लोकतंत्र का यह महापर्व है। इसे सभी मिलकर स्वच्छता से निभाने का काम करेंगे। उन्होने सभी प्रतिनिधियों से कहा कि चुनाव की फेयरनेस के लिए आदर्श आचार संहिता का पालन होना जरूरी है। यह प्रत्याशियों के लिए अति आवश्यक है कि इसका पालन सत प्रतिशत हो। बिना अनुमति का कहीं भी पोस्टर बैनर नहीं लगायी जाय। खासकर सार्वजनिक स्थानों पर ऐसा पाये जाने पर कार्रवाई हो सकती है। निजी जगहों पर बिना अनुमति के प्रचार सामग्री का उपयोग नहीं करना है। उन्होने आदर्श आ...