पूर्णिया, अक्टूबर 30 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक पूर्णिया क्षेत्र पूर्णिया, जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पूर्णिया, अररिया, किशनगंज एवं कटिहार के साथ प्रमंडलीय सभागार पूर्णिया में समीक्षा बैठक की गई। आयुक्त द्वारा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिलों द्वारा की गई अद्मतन तैयारियों में विधि व्यवस्था, मतदान प्रतिशत बढ़ाने की तैयारी तथा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं चुनाव से संबंधित विभिन्न तैयारियों की जिलावार विस्तृत समीक्षा की गई। आयुक्त द्वारा सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि विधि व्यवस्था एवं आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सु...