सीवान, अक्टूबर 13 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पकवलिया गांव में एक पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर पोस्टर लगाने के मामले में अंचल अधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। हुसैनगंज अंचल अधिकारी दिव्य प्रकाश ने बताया कि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। इस कारण सभी सार्वजनिक संपत्ति एवं सरकारी तथा गैरसरकारी स्थलों से बैनर पोस्टर को हटवा दिया गया था। इसके बावजूद एक राजनीतिक पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष के द्वारा प्राथमिकी विद्यालय पकवलिया के समीप बिजली के खंभे पर पोस्टर लगा दिया गया है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। इस मामले में उन्होंने हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...