दरभंगा, अक्टूबर 10 -- दरभंगा। लहेरियासराय स्थित प्रेक्षागृह में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में सेक्टर पदाधिकारियों की प्रशिक्षण समीक्षा बैठक का आयोजन गुरुवार को किया गया। सभी सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों का सघन भ्रमण करें और यदि किसी भी मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं की कमी पाई जाती है तो संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर उसे शीघ्र उपलब्ध कराएं। डीएम ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को कहा कि वे निर्वाचन अवधि के दौरान अपने कार्य क्षेत्र में ही उपस्थित होकर निर्वाचन से संबंधित कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए सभी सेक्टर पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सा...