किशनगंज, नवम्बर 4 -- किशनगंज। संवाददाता मीडिया/एमसीएमसी कोषांग द्वारा फेसबुक पर वायरल एक वीडियो का संज्ञान लिया गया। उक्त वीडियो में बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के एआईएमआईएम दल के प्रत्याशी मोहम्मद तौसीफ आलम द्वारा राजद दल के तेजस्वी यादव के संबंध में भड़काऊ एवं आपत्तिजनक भाषण दिया गया है, जो चुनावी माहौल को प्रभावित करने वाला एवं आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। मामले पर तत्काल कार्रवाई करते हुए निर्वाची पदाधिकारी 52-बहादुरगंज, के निर्देशानुसार, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अंचल अधिकारी, बहादुरगंज द्वारा संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह मामला केस नं. 429/25, दिनांक 04.11.2025 के रूप में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 125 तथा भारतीय न्याय संहिता की धारा 175, 176, 223, 351(2) एवं 352 के तहत दर्ज किया गया है...