मधुबनी, नवम्बर 6 -- लखनौर, निप्र। लखनौर थाना के बिहारपुर में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। 38 झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के बिहारपुर में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आया है। सेक्टर 28 के सेक्टर पदाधिकारी बलराम महतो ने थाने में प्रेषित आवेदन में कहा है कि बुधवार को बिहारपुर में भाजपा के चुनाव प्रचार वाहन से चुनाव प्रचार का काम चल रहा था। अज्ञात लोगों ने प्रचार वाहन में लगे पोस्टर को फाड़ दी। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना व्हाट्सएप के द्वारा मिली। उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थलीय जांच की। जांच में प्रथम दृष्टया घटना सत्य पाया। सेक्टर पदाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार का मामला आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का है। थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने कहा कि मामले में अ...