दुमका, जनवरी 30 -- दुमका प्रतिनिधि। वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में राज्य के श्रम नियोजन एवं कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव बुधवार को एसडीजेएम सह एमपी-एमएलए मोहित चौधरी की अदालत में पेश हुए। पेश होने के बाद वे कोर्ट से अनुमति लेकर रांची में होने वाली केबिनेट की बैठक में शामिल होने के लिए चले गए। मंत्री के अधिवक्ता धर्मेंद्र नारायण प्रसाद ने बताया कि वर्ष 2014 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान गोड्डा जिले के पथरगामा थाना में उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का एक मामला दर्ज हुआ था। केस अभी गवाही पर चल रही है। एक गवाह भी अदालत में पेश हुए है। केवल एक और गवाह की गवाही होनी है। मंत्री को रांची में होने वाली कैबिनेट की बैठक में शामिल होना था। पेशी के बाद मंत्री ने अदालत को बताया कि रांची में होने...