पूर्णिया, अक्टूबर 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजनीतिक पार्टी से जुड़े उम्मीदवार की सभा में भाषण देने संबंधी सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने पर मदरसा इस्लामिया आविदिया छतियन पोखरिया बायसी के मदरसा शिक्षक मो अबू जफर के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा जिला शिक्षा पदाधिकारी रविन्द्र कुमार प्रकाश ने सचिव बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना से की है। इस संदर्भ में जारी कार्यालय आदेश में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिक्र किया है कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बायसी के द्वारा दिनांक 28 अक्टूबर को पत्रांक-351 प्रतिवेदित किया गया है कि निर्वाची पदाधिकारी 57 बायसी सह अनुमंडल पदाधिकारी बायसी द्वारा व्हाट्स एप्प के माध्यम से सूचित किया गया कि मदरसा इस्लामिया आविदिया छतियन, पोखरिया बायसी के मदरसा शिक्षक मो अबू जफर के द्वारा आदर्श आचार संहिता उल...