हाजीपुर, अक्टूबर 11 -- सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. सहदेईबुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के देसरी थाना क्षेत्र स्थित नयागांव पश्चिमी पंचायत के गनियारी में कटाव पीड़ितों के बीच रुपए बांटने के मामले में पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव समेत दो लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। सहदेई की सीओ अनुराधा कुमारी ने देसरी थाने में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और नयागांव पूर्वी निवासी पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी श्यामनंदन राय पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में कहा गया कि 9 अक्टूबर गुरुवार को अंचल कार्यालय सहदेई बुजुर्ग में बिहार विधानसभा चुनाव -2025 के कार्यों का निपटारा वे कर रही थीं। इसी बीच करीब चार बजे सूचना मिली की गनियारी के नयागांव पूर्वी के पूर्व जिला परिषद प्रत्यासी श्यामनंदन राय गनियारी स्थित बाढ़ और कटाव से पीड़ित लोगों की भीड़ जुटाए...