भागलपुर, अक्टूबर 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। आदर्श आचार संहिता लगने के बाद नगर निगम की ओर से राजनीतिक बैनर, पोस्टर व होर्डिंग हटाने की कवायद मंगलवार को भी जारी रही। शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि इस काम के लिए एक डेडिकेटेड टीम लगायी गयी है। टीम को एक ट्रैक्टर भी मुहैया कराया गया है। होर्डिंग, बैनर व पोस्टर को उतारने के बाद उसे जब्त कर ट्रैक्टरों पर लोड कर नगर निगम कार्यालय में जमा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को जीरोमाइल रोड सहित जीरोमाइल चौक के आसपास ऐसे पोस्टरों और बैनरों को हटाने का अभियान चलाया गया। साथ ही जेल रोड और इसके किनारे लगे बैनरों और होर्डिंग को उतारा गया। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों और पार्टी के सदस्यों से खुद ब खुद ऐसे पोस्टरों और बैनरों को स्वत: ही हटाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...