मैनपुरी, अक्टूबर 8 -- सिखों के चौथे गुरु श्री गुरु रामदास महाराज का प्रकाशोत्सव बुधवार को नगर में सिख समाज द्वारा हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। सुबह से ही सिंधी गली स्थित गुरुद्वारा में संगत एकत्रित होने लगी। कार्यक्रम की शुरुआत सुखमणि साहिब के पाठ से हुई, जिसके बाद शबद कीर्तन और वाणी विचार का आयोजन किया गया। ग्रंथी दलजीत कौर ने गुरु रामदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने पंजाब के अमृतसर नगर और स्वर्ण मंदिर की स्थापना कराई थी। स्वर्ण मंदिर की नींव लाहौर के सूफी संत हजरत मियां मीर से रखवाकर उन्होंने हिंदू-मुस्लिम एकता का अद्भुत संदेश दिया। गुरु ग्रंथ साहिब में अनेक हिंदू और मुस्लिम संतों की वाणी को समाहित किया गया है, जिससे सिख धर्म की मानवता, सेवा और एकता की भावना झलकती है। सिख गुरु एवं गुरु ग्रंथ साहिब के बताए आदर...