रुडकी, मार्च 6 -- बुधवार को ऊर्जा निगम ने जलसंस्थान के आदर्शनगर और सोलानीपुरम में मौजूद दो ट्यूबवेलों के बिजली के कनेक्शन काट दिए थे। ऊर्जा निगम के अधिकारियों का कहना था कि उन्होंने तीन महीने पहले जलसंस्थान को बिजली के बिल सत्यापित करने के लिए भेजे थे, लेकिन अधिकारी इन बिलों को सत्यापित नहीं कर रहे थे। मजबूरी में उन्हें कनेक्शन काटना पड़ा। कनेक्शन काटे जाने के बाद आदर्शनगर, सोलानीपुरम और प्रेमकुंज में शाम के समय पानी की सप्लाई ठप हो गई। इससे लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से शिकायत की। बुधवार को देर शाम सोलानीपुरम की पार्षद यशोदा जोशी ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों से बिजली के कनेक्शन जोड़ने का अनुरोध किया। साथ ही आश्वासन दिया कि वह जलसंस्थान के अधिकारियों से वार्ता करेंगी। इसके बाद देर रात ऊर्जा निगम ने ट्यूबवेलों के कनेक्शन जोड़ दिए।

हिं...