रुडकी, मई 26 -- आदर्श नगर में टूटी पाइप लाइनों की समस्या का अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने हल निकाल लिया है। टूटी नालियों और पाइपलाइन की मरम्मत जल संस्थान कराएगा, लेकिन इसमें लगने वाली सामग्री का खर्च कॉलोनीवासी उठाएंगे। जबकि श्रमिकों का खर्च जल संस्थान उठाएगा। सोमवार को जल संस्थान की जेई प्रीति ने आदर्शनगर में टूटी पाइप लाइन का निरीक्षण किया। मौके पर आदर्श नगर पार्षद सचिन और पार्षद प्रतिनिधि रमेश चंद्र जोशी भी मौजूद थे। पार्षद और लोगों ने इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की। इस पर कॉलोनी के लोगों और जल संस्थान के अधिकारियों के बीच सहमति बनी कि इस कार्य को मिलकर किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...