देवघर, मई 25 -- मारगोमुंडा,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के पंदनिया पंचायत के मोहलीटांड़ टोला में विशेष आदम जनजाति समुदाय के लिए आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ बीडीओ सह सीडीपीओ शशि संदीप सोरेन, मुखिया राजेंद्र प्रसाद यादव, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका लता कुमारी, शोभा कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर बीडीओ ने बताया विशेष कर आदम जनजाति पीवीटीजी समुदाय के लिए इस केंद्र का स्वीकृति विभाग द्वारा दिया गया है। शनिवार से केंद्र में बच्चों का नामांकन कर मोहलीटांड़ टोला स्थित एक सरकारी भवन में केंद्र का संचालन आरंभ किया गया है। जल्द ही आंगनबाड़ी भवन का निर्माण किया जाएगा। केंद्र में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका की बहाली अभी तक नहीं हुआ है। फिलहाल सेविका मीरा देवी के प्रभार में केंद्र का संचालन किया जा रहा है। मौके पर इकबाल अंसारी, जयप्रकाश मंडल,...